रेप पीड़िता आत्मदाहः ACP को नोटिस, सांसद अतुल राय के मामले में ADCP की होगी विभागीय जांच

मऊ के सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप औऱ पीड़िता के आत्मदाह के मामले में वाराणसी मे तैनात रहे अधिकारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। वाराणसी के तत्कालीन ADCP विकास चंद्र त्रिपाठी की विभागीय जांच होगी। तत्कालीन ACP विनय कुमार सिंह पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगा है। उन्हें नोटिस जारी की गई है। ACS होम अवनीश अवस्थी ने इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है। विकास चंद्र त्रिपाठी को पहले ही वाराणसी से हटाकर डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया था।

मऊ की घोसी सीट से सांसद अतुल राय पर बलिया की रहने वाली युवती ने रेप का आरोप लगाया था। वाराणसी के लंका थाने में अतुल राय पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में अतुल राय की तरफ से भी पीड़िता और उसके एक साथी पर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया। पीड़िता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कोर्ट से वारंट जारी करा लिया। इसे लेकर पीड़िता ने वाराणसी के अधिकारियों से कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

अगस्त में सुप्रीम कोर्ट के सामने पीड़िता ने अपने साथी समेत आत्मदाह कर लिया। आत्मदाह से पहले फेसबुक लाइव करते हुए पीड़िता और उसके साथी ने वाराणसी के पुलिस अधिकारियों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया। पीड़िता के आत्मदाह करते हुए शासन ने तेजी से कार्रवाई करते हुए वाराणसी के तत्कालीन एसएसपी अमित पाठक को गाजियाबाद के डीआईजी पद से हटा दिया। वाराणसी के कैंट थाना प्रभारी और विवेचक को निलंबित कर दिया गया। मामले की उच्चस्तरीय जांच के लिए डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों वाली एसआईटी बना दी। फिलहाल एसआईटी की जांच जारी है। वाराणसी के तत्कालीन अधिकारियों के बयान लिये जा रहे हैं। पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर का भी बयान लिया गया और उन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया।

इस बीच अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से वाराणसी में तैनात रहे ADCP विकास चंद्र त्रिपाठी के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दे दिया है। तत्कालीन ACP विनय कुमार सिंह पर भी महिला के आरोपों की जांच में लापरवाही व संवेदनशीलता न बरतने के आरोप लगा है। विनय कुमार सिंह को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विनय कुमार सिंह को 15 दिन में जवाब दाख़िल करना होगा।