दो दिन पहले बदमाशों ने छीना था महिला से पर्स, छिनतई की प्राथमिकी नहीं दर्ज करती औरंगाबाद

नगर थाना पुलिस शहर में हो रही छिनतई की घटना को दर्ज नहीं करती है। जो लोग मोबाइल एवं पैसे छीने जाने की शिकायत लेकर जाते हैं उन्हें सनहा दर्ज कराने के लिए दबाव बनाया जाता है। कहा जाता है कि आपका मोबाइल एवं पैसा तो मिलेगा नहीं इसलिए प्राथमिकी दर्ज कराने से क्या लाभ होगा। 13 सितंबर 2021 को रिसियप थाना के भटौंधा गांव निवासी अमित सिंह की पत्नी अर्चना सिंह का सब्जी बाजार के पास किसी महिला ने पर्स छीन लिया। पर्स में कीमती मोबाइल एवं 1200 रुपये था। घटना के बाद अर्चना सिंह चिल्लाते हुए नगर थाना पहुंची और छिनतई की घटना की जानकारी वहां रहे पुलिसकर्मियों को दिया। बताया कि महिला मेरा पर्स छीनकर फरार हो गई।

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं किया। सनहा दर्ज कर इस मामले को भूल गई  मामले में सनहा दर्ज हुई है या प्राथमिकी यह हम नहीं बता सकते। उधर मंगलवार को पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई दिनदहाड़े 2.45 लाख लूट मामले में पुलिस खाली हाथ है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने में जुटी है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की पहचान हो गई है। गिरफ्तारी को पुलिस छापेमारी कर रही है। छिनतई गिरोह के संबंध में जानकारी ली जा रही है। घटना में शामिल अपराधी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे। बता दें कि शहर में छिनतई एवं वाहन चोर गिरोह सक्रिय हैं। जब मौका मिलता है हाथ साफ कर लेते हैं। प्राथमिकी नहीं दर्ज करने के मामले में एसपी ने हाल में दो थानेदारों को सस्‍पेंड किया था। कुछ दिनों तक सब ठीक चला, फिर पहले वाली स्थिति पैदा हो गई।