राजस्थान गहलोत-पायलट की पिछले 2 दिन में 5 चुनावी सभा, सभी में बड़े नेता नदारद

जयपुर- लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी फाइनल होने की प्रक्रिया के बीच भाजपा और कांग्रेस में कलह सामने आ रही है। कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ताकत लगा रखी है। पिछले दो दिन में गहलोत और पायलट ने 5 जिलों में 5 चुनावी सभाएं की। इनमें स्थानीय बड़े नेता नदारद रहे। इससे साफ है कि कांग्रेस में सब ठीक नहीं चल रहा है। दूरी बनाने वालों में 4 जाट, एक ब्राह्मण व एक एससी समाज के नेता हैं।

डूडी, मोरदिया, पारीक, दिव्या, राजेंद्र चौधरी ने बनाई दूरी

  • सीकर के लक्ष्मणगढ़ में गुरुवार को आयोजित जनसभा में सीकर शहर विधायक राजेन्द्र पारीक, धोद विधायक परसराम मोरदिया गैर हाजिर रहे।
  • इसके अगले दिन दोनों ही नेताओं ने जोधपुर के पीपाड़, बीकानेर और नागौर में जनसभाएं की। पीपाड़ में आयोजित जनसभा में ओसिया से विधायक दिव्या मदेरणा, उनकी मां लीला  और पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने जनसभा से दूरी बनाए रखी।
  • बीकानेर में शुक्रवार को गहलोत-पायलट की रैली में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी नहीं पहुंचे। खास बात यह रही कि उनका कोई भी समर्थक भी इस रैली में नहीं पहुंचा