योगी सरकार ने भुगतान के लिए चीनी मिलों को दिए 553 करोड़, किसानों के लिए अच्छी खबर

संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि वर्तमान पेराई सत्र के देय गन्ना मूल्य का त्वरित भुगतान करने के लिए चीनी मिलों को निर्देश दिए गए हैं और नियमित समीक्षा भी की जा रही है।

 गन्ना मूल्य भुगतान के दृष्टिगत वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 के देय गन्ना मूल्य रु.510.20 करोड़ के सापेक्ष रु.553.26 करोड़ का भुगतान गन्ना किसानों को कर दिया गया है। जो देय गन्ना मूल्य से रु.43.06 करोड़ अधिक है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि वर्तमान पेराई सत्र 2021-22 में अब तक प्रदेश की 92 चीनी मिलें शुरू हो गई हैं। निगम क्षेत्र एक, सहकारी क्षेत्र 17 और निजी क्षेत्र की 74 चीनी मिलें चल रही हैं।