यू पी मे मायावती बोली – स.पा को वोट देना लोगो की भारी भूल है

यूपी चुनाव में करारी हार के बाद बसपा ने संगठन में कई बड़े बदलाव किए। प्रदेश में तीन नए प्रभारी बनाए गए हैं। मंगलवार को मायावती ने ट्वीट कर कहा कि मुसलमानों ने यूपी चुनाव में सपा को वोट कर भारी भूल की जिससे भाजपा को जीत मिली।उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूपी में सपा व भाजपा की अन्दरूनी मिलीभगत जग-जाहिर रही है कि इन्होंने विधान सभा आमचुनाव को भी हिन्दू-मुस्लिम कराकर यहाँ भय व आतंक का माहौल बनाया, जिससे खासकर मुस्लिम समाज गुमराह हुआ व सपा को एकतरफा वोट देने की भारी भूल है.