यूपी: भारत-पाक के नाम पर दो पक्षों में मारपीट, हंगामा

जहां एक तरफ पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर आमजन में आक्रोश है, वहीं रविवार को देर शाम भारत और पाक को लेकर दो पक्षों में बहसबाजी शुरू हो गई। मामला इतना बढ़ गया भारत-पाक के नाम पर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ जमकर मारपीट की, जिसमें एक पक्ष से दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराकर जांच शुरू कर दी है। ओमबीर निवासी कुर्डी नांगल, छपरौली की गौरीपुर मोड़ पर परचून की दुकान है। शाम के समय वह अपनी दुकान पर बैठकर काम कर रहा था, इसी दौरान कुछ अन्य युवक भी वहां पहुंच गए, जहां दोनों पक्षों के बीच भारत-पाक के बीच हो रहे विरोध को लेकर बहसबाजी शुरू हो गई।

मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में लाठी ड़डे तक चल गए। इस दौरान शोर शराबा हुआ तो पीड़ित ओमबीर का फुफेरा भाई प्रमोद भी वहां पहुंच गया, जहां दूसरे पक्ष के लोगों ने बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट की, जिसमें दोनों घायल हो गए। इस दौरान मौके पर अनेक लोग एकत्र हो गए। जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोग दुकानदार व उसके भाई को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। उधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा मामले को शांत कराया तथा दोनों घायलों को बागपत सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी शिव प्रकाश सिंह का कहना है कि मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ है। विवेचना के आधार पर ही कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।