यूपी बोर्ड : कॉपी पर सही उत्तर कटा मिला, तो भी मिलेंगे नंबर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों पर सही उत्तर कटा मिला तो भी परीक्षार्थी को नंबर मिलेंगे। बोर्ड ने मूल्यांकन केंद्रों को भेजी गाइडलाइन में परीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर यदि कटे भी मिलें तो उनकी जांच कर अंक दिए जाएं।

बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक- कभी-कभी यह देखा जाता है कि परीक्षार्थी के हल को रंजिशवश परीक्षा केन्द्र पर किसी के द्वारा काट दिया जाता है। ऐसी स्थिति में यह ध्यान रखा जाए कि यदि काटे गए हल शुद्ध और निर्धारित शब्द सीमा के अंदर हो तो उसका भी मूल्यांकन किया जाए।

परीक्षकों को ये भी हिदायत दी गई है कि स्टेप मार्किंग की व्यवस्था होने के चलते यदि किसी परीक्षार्थी ने किसी प्रश्न का आधा उत्तर लिखा है और वो सही है तो उसे उतने अंक दिए जाएं।

प्रयागराज जिले के सात केंद्रों पर 14.5 लाख कॉपियां

जिले के सात स्कूलों राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एसआरएन के पास, केपी, अग्रसेन, भारत स्काउट एवं गाइड, क्रास्थवेट और केएन काटजू इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर 14.5 लाख कॉपियों का मूल्यांकन 6344 परीक्षक कर रहे हैं।