यूपी के मेरठ में थाने में तैनात सिपाही का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार फलावदा थाने में तैनात सिपाही अंकुर चौधरी (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह सिपाही का शव फलावदा पुलिस चौकी से तकरीबन 800 मीटर की दूरी पर ईंख के खेत में पड़ा मिला।
कांस्टेबल अंकुर वर्दी में तैनात थे। बताया गया कि वह गुरुवार रात में गश्त के लिए निकले थे। घटना के बाद एसपी देहात राजेश कुमार व सीओ मवाना भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।एसपी देहात का कहना है कि मौके से एक तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। वहीं सिपाही के सिर में गोली मारी गई है। फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड को जांच के लिए बुलाया गया है।