आज दिनांक -6 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मेरे हौसला अफजाई के लिये पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी हम सबके लोकप्रिय ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं वरिष्ठ कॉंग्रेसी नेता गण 7 अप्रैल को मेरठ में रोड शो और जनसभा करेंगे।
श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी हापुड़ के सिकंदर गेट में एक जनसभा को सायं 5:30 सिकंदर गेट हापुड़ से मेरठ में हापुड़ अड्डा होते हुए, भूमिया का पूल ट्यूबवेल तिराहा पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
श्री हरेंद्र अग्रवाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मेरठ को लोगो को आमंत्रण देते हुए कहा कि आप तमाम साथियों से माताओ से बहनों से गुज़ारिश है कि आइये अपने भाई का हौसला बढ़ाइए, मै आपके इस सहयोग और समर्थन के लिए सदैव ऋणी रहूँगा|