मेरठ के सांसद महोदय राजेंद्र अग्रवाल ने मोदी जी की रैली का आयोजन परीक्षा केंद्र से कुछ दूरी पर रखा

मेरठ- के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने मोदी जी की रैली का आयोजन परीक्षा केंद्र से कुछ दूरी पर रखा
आज से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार की शुरुआत कर रहे हैं। पीएम की पहली रैली आज मेरठ में है, परन्तु जिस जगह में मेरठ के वर्तमान सांसद श्री राजेंद्र अग्रवाल ने रैली का आयोजन जिस स्थान में किया है उसी की कुछ दूरी पर मेरठ के छात्र अपनी परीक्षा देंगे और छात्रों को अशांत वातावरण को भी झेलना पड़ेगा, जैसा की सांसद महोदय ने शासन और प्रशासन की सहायता से परीक्षा कक्ष को ध्वनि निरोधक बनाने का प्रयास किया है इसका परिणाम तो छात्र ही बता पाएंगे की सांसद महोदय द्वारा किया गया प्रयास कितना कारगर रहा.
महामिहम प्रधानमंत्री जी की रैली का आयोजन अगर वर्तमान सांसद महोदय किसी अन्यत्र स्थान में रखते तो छात्रों को भी इस अशांत वातावरण का सामना नहीं करना पड़ता और शासन प्रशासन की सुविधाओं का भी गलत इस्तेमाल नहीं होता