दिन प्रतिदिन- मेरठ में चुनावी संग्राम बढ़ता नजर आ रहा है, प्रत्याशी अपनी जीत के लिए लोगो को रिझाने में लगे हुए है, बाबत विधानसभा के 14 लोगो ने शकील चावला (पूर्व पार्षद) समाजवादी पार्टी, वकार अहमद(बसपा), हाजी तहसीन (बसपा) हाजी इसरार (बसपा फाउंडर मेंबर), मोहम्मद जुबेर राजपूत (बसपा), मोहम्मद राशीद (बसपा), मोहम्मद शलीम (बसपा), श्री नसीरुद्दीन (बसपा), बाबर धौलड़ी (बसपा विधान सभा दक्षिणी प्रभारी), मोहम्मद हनीफ अंसारी (बसपा), ईशा (बसपा), नादिर शाह मंसूरी (बसपा), यासीन मंसूरी (बसपा) एवं सालमुद्दीन (बसपा) एक साथ गठबंधन का दामन छोड़, थामा कांग्रेस का हाथ.
मेरठ के भटियाना में ठाकुर राम अवतार जी के साथ हरेंद्र अग्रवाल जी के सुपुत्र अर्पित अग्रवाल जी ने लोगो से जनसंपर्क किया एवं हरेंद्र अग्रवाल जी के लिए वोट मांगे, उन्होंने कहा कि गत चुनावों में किसानों से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, साल में 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने, काला धन वापिस लाकर सबके खाते में 15 लाख डालने समेत ढेरों वायदा किए थे पर सत्ता मिलते ही भुला बैठे।
इसी क्रम में कांग्रेस प्रत्याशी के सुपुत्र अर्पित अग्रवाल ने मेरठ के बरोदा एवं सियानी में चौधरी हरमत जी के साथ हरेंद्र अग्रवाल जी के सुपुत्र अर्पित अग्रवाल जी ने लोगो से जनसंपर्क किया एवं हरेंद्र अग्रवाल जी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि हरेंद्र अग्रवाल जी चुनाव जीतते है तो मेरठ का हर जिम्मेदार नागरिक मेरठ का सांसद के रूप में होगा और मेरठ के विकास के लिए हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
इसी के साथ मेरठ के सिरोधन में श्री वीरेन्द्र प्रधान जी के साथ हरेंद्र अग्रवाल जी के सुपुत्र अर्पित अग्रवाल जी ने लोगो से जनसंपर्क किया एवं हरेंद्र अग्रवाल जी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि अगर हरेंद्र अग्रवाल जी ही मेरठ का विकास कर सकते है और इनका संकल्प है मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाना है इसलिए आप लोगो को हरेंद्र अग्रवाल जी को जीताना है|
अपने पिता के चुनावी अभियान को बढ़ाते हुए मेरठ के मीरपुर में चौo रामपाल सिंह जी के साथ हरेंद्र अग्रवाल जी के सुपुत्र अर्पित अग्रवाल जी ने लोगो से जनसंपर्क किया एवं हरेंद्र अग्रवाल जी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि हरेंद्र अग्रवाल जी मेरठ के युवाओ को रोजगार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और हरेंद्र अग्रवाल जी का सपना है कि मेरठ को समृद्ध बनाना है|
मेरठ के अयाद नगर में चौo जीतेन्द्र सिंह एवं मनेशपाल जी के साथ हरेंद्र अग्रवाल जी पुत्र अर्पित अग्रवाल ने अपने पिता और जीत के करीब कांग्रेस प्रत्याशी श्री हरेंद्र अग्रवाल जी के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि झूठ, लूट और लोगों के बीच नफरत की खाई खोदकर व उन्हें आपस मे बांटकर राज हथियाने के पैंतरे को मेरठ की जनता समझ चुकी है और अब इनके किसी बहकावे में आने वाली नहीं है।
अपनी लोकसभा के हपकोली में प्रधान भूपेंद्र सिंह एवं बचलोत्ता के श्री राज कुमार शर्मा जी के साथ अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है और आपसी सद्भावना को बनाकर देश को आगे
बढ़ाना हमारा मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा|
अपने क्षेत्र के बाबूगढ़ छावनी एवं सिम्रोली में प्रधान अमरनाथ शर्मा जी की उपस्थिति में लोगो से जनसंपर्क करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही गरीबों के लिए न्याय योजना लागू की जाएगी जिसमें हर गरीब परिवार के खाते में 72 हजार सालाना डाले जाएंगे।
इसी क्रम में मेरठ लोकसभा के ततारपुर और ला…