मेरठ: किनानगर में युवक ने पत्नी की गर्दन काटकर की हत्या

भावनपुर के किनानगर में युवक ने अपनी पत्नी की देर रात गला काट कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।किनानगर निवासी ओम सुधा की शादी कुछ साल पहले राजू निवासी डासना के साथ हुई थी। पिछले कुछ समय से राजू अपनी पत्नी के साथ यही ससुराल में किनानगर में रह रहा था। दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद में राजू ने गुरुवार देर रात अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या कर दी।

इसके बाद आरोपी कमरे को बंद कर फरार हो गया। सुबह के समय परिवार के लोगों ने कमरे के बाहर खून बहता देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस को कमरे के अंदर ओम सुधा की लाश खून से लथपथ मिली। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है ।