मुंबई। दक्षिण मुंबई स्थित फाइव स्टार ट्राईडेंट होटल में बुधवार रात अचानक आग लग गई। फिलहाल इस पर काबू पा लिया गया और इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग होटल के तहखाने में लगी थी।
आग 11 बजे के बाद शुरू हुई और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पोर्च स्तर पर दो शोरूमों में फैल गया जो मुख्य ट्राइडेंट होटल भवन के बगल में है।
चार फायर इंजन और चार पानी टैंकर, पुलिस दल के साथ आग लगने वाली जगह पर पहुंचे। रिपोर्टों से पता चलता है कि कोई भी व्यक्ति आग में नहीं फंसा था। लक्जरी होटल खाली नहीं किया गया था।