मानव तस्करी के आरोपी को एटीएस ने हैदराबाद से किया गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया गया

प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मानव तस्करी करने वाले गिरोह के एक अन्य सदस्य मो. इस्माइल को गुरुवार को हैदराबाद (तेलंगाना) से गिरफ्तार कर लिया गया। हैदराबाद से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर उसे लखनऊ लाया गया है। अब तक इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह गिरोह जाली दस्तावेजों के आधार पर म्यांमार और बांग्लादेश से महिलाओं और बच्चों को अवैध रूप से भारत लाकर बेचता है। कोर्ट से पुलिस कस्टडी रिमांड प्राप्त कर एटीएस अब मो. इस्माइल की भी पूछताछ करेगी। उसके कब्जे से मोबाइल और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायायुक्त कार्यालय (यूएनएचसीआर) से जारी कार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं। इस्माइल मूल रूप से म्यांमार के मांगड़ू जिल के गुडेन गांव का रहने वाला है।

वर्तमान में वह हैदराबाद के बहादुर पुरा थाना क्षेत्र स्थित प्रिंस कॉलोनी में रह रहा था। गिरोह के सरगना मुहम्मद नूर उर्फ नुरुल इस्लाम से पूछताछ में इस्माइल का नाम सामने आया था। हैदराबाद गई एटीएस की टीम ने जब इस्माइल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मानव तस्करी गिरोह के साथ उसकी संलिप्तता पाई गई।

इससे पहले एटीएस ने म्यांमार और बांग्लादेश से संबंधित अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह के सरगना मुहम्मद नूर और उसके दो साथियों को गत 27 जुलाई को गिरफ्तार किया था। इन तीनों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर दो बांग्लादेशी नागरिकों आले मियां और अब्दुल शकूर को गत दो अगस्त को बरेली से गिरफ्तार किया गया था। गिरोह के छठें सदस्य मो. इस्माइल को अब हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।