महज 14 साल की उम्र में बना दिए दर्जन भर से ज्यादा एप, आज प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। देश भर के 28 विद्यार्थियों की सूची में हरियाणा से एकमात्र विद्यार्थी सिरसा के डबवाली निवासी तनिश सेठी को भी शामिल किया गया है। तनिश ने महज 14 साल की छोटी सी उम्र में एक दर्जन से ज्यादा मोबाइल एप बना डाले। सोमवार को ऑनलाइन कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के 28 विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। इनमें हरियाणा से एकमात्र विद्यार्थी सिरसा के डबवाली निवासी अजय सेठी का बेटा तनिश सेठी शामिल है जो अवार्ड हासिल करेगा। 

यू-ट्यूब से सीखा मोबाइल एप बनाने का गुर, लॉकडाउन में बना डाली पहली एप

कोराना महामारी के दौरान सब कुछ बंद हो गया। ऐसे में विद्यार्थियों की पढ़ाई ऑनलाइन आ गई। इसी का फायदा उठाया। तनिश ने यू-ट्यूब से मोबाइल एप बनाना सीखा और केंद्र सरकार की मायजीओवी.इन वेबसाइट पर क्विज का शौक पूरा करने के लिए भाग लिया।

केवल दो सप्ताह की मेहनत से तनिश ने पहली एप को 20 जून 2020 को लांच कर दिया। डबवाली के मैरीलैंड कॉन्वेंट स्कूल के छात्र तनिश के पिता अजय सेठी जेबीटी है और उसकी मां सरीना पंजाब में हेड टीचर है। 

देश में बोली जाने वाली 10 मुख्य भाषाओं को जानने के लिए स्पीक इंडिया एप बनाई है। भाषा को समझने के लिए उसे आसानी से ट्रांसलेट किया जा सकता है। इसके अलावा स्पीक वर्ल्ड एप विश्व भर में बोली जाने वाली 92 भाषाओं को एक-दूसरे में कन्वर्ट करके समझने में मदद करती है।