25 लाख रुपये की लॉटरी का झांसा देकर दो लाख दस हजार रुपये ठगे

बलदेव नगर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अंबाला को दी शिकायत में मुनीष कुमार ने बताया कि वह न्यू मॉडल कॉलोनी बलदेव नगर का निवासी है और वह डब्ल्यूबीएन तहसील कार्यालय अंबाला शहर में कार्यरत है। उसके मोबाइल पर केबीसी का नाम लेकर उसके व्हाट्सएप पर रंडम नंबर से विडियो भेजी थी। इसमें उसे बताया की उसकी 25 लाख रुपये की लॉटरी लगी है। इसके बाद जब उसने इस बारे पता किया तो उसे राहुल चौहान का नंबर मिला। जिसने बात करते हुए कहा कि लॉटरी के रुपये लेने के उसे रुपये जमा करवाने होंगे। उसके विभिन्न तारीखों पर 1 लाख 10 हजार रुपये उसको भेज दिए। जब उन्होंने अपने सारे रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।