मशीनों से होगी ड्रेन की सफाई

महेशनगर ड्रेन और बब्याल लिंक डाइवर्जन ड्रेन को सीमेंट कंकरीट से पक्का किया जाएगा। इसके अलावा टांगरी बांध पर घसीटपुर से जीटी रोड तक नई पक्की सड़क बनाई जाएगी। तीनों कार्यों के लिए 12 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल चुकी है। गृहमंत्री अनिल विज ने बताया अब तक लगभग साढ़े पांच किलोमीटर लंबी कंकरीट की ड्रेन बनकर तैयार हो चुकी। ढाई किलोमीटर के क्षेत्र के लिए जल्द मंजूरी मिल जाएगी।उन्होंने बताया कि महेशनगर ड्रेन में सफाई करने के लिए दिक्कत आती थी, मगर इसे पक्का करने पर आधुनिक मशीनों से यहां प्रभावी तरीके से साफ-सफाई होगी। नाले में ही मशीनों व ट्रैक्टर-ट्रालियों को उतारकर गंदगी को बाहर निकाला जा सकेगा। बेहतर रोड कनेक्टिविटी के लिए घसीटपुर-हरिपुर से जीटी रोड तक टांगरी बांध पर कच्ची रोड को पक्का किया जाएगा।

दर्जनों कॉलोनियों को मिलेगा फायदा
गृहमंत्री ने बताया कि करीब 13 किलोमीटर लंबी महेशनगर ड्रेन को चरणबद्ध तरीक से पक्का किया जाना है। यह ड्रेन छावनी की अलग-अलग कॉलोनियों से होकर गुजरती है। उन्होंने बताया ड्रेन पक्का होने से बोह, बब्याल, भूरमंडी, पारस नगर, विशिष्ट नगर, श्याम नगर, दयालबाग, नसीब बाग, शिव प्रताप नगर, कबीर नगर, राम नगर, दुर्गा नगर, शिवपुरी कालोनी, सूर मंडी, इंद्रपुरी और अन्य कई कॉलोनियों के निवासियों को लाभ मिलेगा।