मकान के कब्जे को लेकर दो पशो ने हुआ विवाद, 7 के खिआफ़ शिकायत दर्ज

झांसी। थाना नवाबाद इलाके के सिविल लाइन में एक मकान पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिविल लाइन की सुंदर विहार कॉलोनी निवासी वीरेंद्र खंडेलवाल ने नवाबाद थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका पड़ोस में मकान को लेकर केके पुरी कॉलोनी निवासी मोहिंदर पाल सिंह की पत्नी पुनीत सिंह से सिविल वाद चल रहा है। मकान का ताला बंद है, लेकिन पुनीत सिंह, उनके पति और फरीद अहमद मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। 22 अगस्त की रात तकरीबन आठ बजे वह अपने मकान पर थे। तभी उक्त सभी चार अज्ञात लोगों के साथ आए और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। पांच लाख रुपये की मांग की और पुत्र के सीने पर तमंचा रख दिया। बचाने के लिए आई बहू के साथ अभद्रता की गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से भट्टागांव निवासी देवराज बाल्मीकि की पत्नी संगीता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि वो अपनी परिचित पुनीत सिंह के घर गई थी। तभी वीरेंद्र खंडेलवाल, राजीव खंडेलवाल, चित्रलेखा व अंजना ने जातिसूचक गालियां दीं। राजीव ने चाकू से हमला बोल दिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एससी /एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।