जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि नेता विपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत विपक्ष का भारत बंद का नाटक हास्यास्पद है। भारत बंद के बहाने ये सभी अपनी राजनीति चमकाने में लगे हैं।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव,भारत बंद किसी अच्छे मकसद के लिए किया जाए तो समझ में आता है। लेकिन, आप सभी का भारत बंद एक उद्देश्यहीन, समाज को बांटने वाला, समाज को तोड़ने वाला और समाज में जहर फैलाने वाला भारत बंद है। इस बंद से किसी को कोई असर तो नहीं पड़ेगा। आरक्षण के लाभ का महत्व हम जानते हैं और यह एक संवेदनशील राजनैतिक दल ही कर सकता है। जेडीयू 13 प्वाइंट आरक्षण रोस्टर को पुन: बहाल करने की मांग करता है। हमारे दल ने केंद्र सरकार से तत्काल रोस्टर का पुराना सिस्टम लाने और इसके लिए लोकसभा में अध्यादेश लाने की मांग की है।