भारतीय कृषि अर्थशास्‍त्री रमेश चंद्र बनें यूएन के खाद्य सुरक्षा एजेंसी के महानिदेशक

  एजेंसी । संयुक्‍त राष्‍ट्र ने नीति आयोग के सदस्‍य एवं कृषि अर्थशास्‍त्री रमेश चंद्र को खाद्य सुरक्षा प्राप्‍त करने वाली विशेष एजेंसी का प्रमुख नियुक्‍त किया है। खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) ने सोमवार को अपने एक बयान में कहा कि महानिदेशक पद के लिए जून 2019 में लिए एफएओ सदस्य देशों द्वारा पांच उम्मीदवारों को उतारा गया था।

संगठन ने बताया कि नामांकन की अंतिम तारीख 28 फरवरी थी। नया महानिदेशक अगस्‍त, 2019 से चार वर्ष के लिए अपना पद धारण करेगा। एफएओ के अगले महानिदेशक को एक अगस्त, 2019 से 31 जुलाई, 2023 की अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा। अन्य उम्मीदवारों में से प्रत्येक ने अपनी सरकार के लिए नामांकन किया, जिसमें कैमरून,  चीन, फ्रांस और जॉर्जिया के प्रत्‍याशी शामिल हैं। इसका चुनाव गुप्‍त मतदान के जरिए होता है। इसमें प्रत्‍येक सदस्‍य एक देश एक वोट के जरिए गुप्‍त मतदान करते हैं।