बड़े कमाल के है कंप्यूटर के ये शॉर्टकट Keys,

इस आधुनिक युग में लैपटॉप और कंप्यूटर हमारी जरूरत बन गए हैं। एजुकेशन, जॉब, बिजनेस से लेकर कई दूसरे काम लैपटॉप पर हो रहे हैं। इसने हमारे कई कार्यों को काफी आसान बना दिया है। वहीं दूसरी तरफ आज की इस भागती दौड़ती जिंदगी में आपका तेज बना रहना जरूरी है।आज हम आपको लैपटॉप के उन शॉर्टकट Keys के बारे में बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल करने के बाद आप अपना काम पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से कर सकेंगे। आपको शायद ही इन शॉर्टकट Keys के बारे में पता होगा। अगर आप पीसी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इन शॉर्टकट Keys के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। इन शॉर्टकट Keys को इस्तेमाल करना काफी आसान है।
Window + alt + R
इस शॉर्टकट की को एक साथ प्रेस करने के बाद आपके लैपटॉप की स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी। स्क्रीन रिकॉर्डिंग के लिए आपको Window + Alt + R बटन को एकसाथ दबाना होगा। तो इस सरल तरीके से अपनी स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
Window + L
Window + L शॉर्टकट Key का इस्तेमाल इस शॉर्टकट key का इस्तेमाल करने के बाद आपका पीसी लॉक हो जाएगा।
Alt + Print
अगर आप अपने पीसी पर किसी एक्टिव विंडो का स्क्रीन शॉट लेना चाहते हैं, तो आप Alt + Print शॉर्टकट Key को एक साथ दबाकर स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Window + M
अगर आपके लैपटॉप पर कई विंडो ओपन हो रखी हैं और आप सभी को एक साथ मिनीमाइज करना चाहते हैं, तो इसके लिए आप Window + M शॉर्टकट Key का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस शॉर्टकट Key का इस्तेमाल करने के बाद आपके पीसी में जितनी भी विंडो ओपन हैं। वह सभी एक साथ मिनीमाइज हो जाएंगी।