बीएचयू परिसर- मंगलवार को फिर अशांत हो गया। भीड़-भाड़ वाले कला संकाय के गेट के पास बाइक सवारों ने तमंचे की मुठिया से मारकर छात्र का सिर फोड़ दिया। गुस्साए छात्रों ने इसके बाद विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार को अवरुद्ध करके धरना शुरू कर दिया। इस बीच विश्वविद्यालय के सुरक्षातंत्र ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये हमलावरों की तलाश शुरू की और कई हॉस्टलों की तलाशी भी ली गयी। बाद में पुलिस के आश्वासन पर छात्रों ने मुख्यद्वार पर धरना खत्म कर दिया।बिड़ला ए हॉस्टल में रहने वाले छात्र अभिजीत के मुताबिक वह दिन में अपने दोस्तों के साथ कला संकाय के सामने चाय की दुकान पर खड़ा था। इस दौरान बाइक सवार तीन लोग आये और उसके सिर पर तमंचे की मुठिया से प्रहार कर दिया। इसके बाद हमलावर हवाई फायर करते वहां से भाग निकले। इनमें से एक की पहचान अभिजीत ने रुइया छात्रावास के पवन मिश्र के रूप में की। घायल अभिषेक को लेकर साथी छात्र ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और वहां प्राथमिक उपचार के बाद हमलावरों की गिरफ्तारी की के लिए सिंहद्वार पर धरना दे दिया। इसकी सूचना पाकर लंका समेत अन्य थानों से पुलिस वहां पहुंच गयी। सीओ भेलूपुर अनिल कुमार ने छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र वहां से चले गये। रात में चीफ प्रॉक्टर रोयाना सिंह के साथ सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों ने बिड़ला समेत कई छात्रावासों में सघन तलाशी ली। इसमें हॉकी, डंडे, रॉड, शराब की बोतलें और छतों पर ईंटें बरामद हुईं।