बिहार में भी गरीब सवर्णों को मिलेगा आरक्षण: सीएम नीतीश

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को लोकसंवाद कार्यक्रम के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि बिहार बिहार में भी गरीब सवर्णों को आरक्षण मिलेगा। सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि 2021 में जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए। इसके अलावा पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण का प्रतिशत बढाने की मांग को सीएम नीतीश ने सही बताया। सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले पटना में एनडीए की रैली हो सकती है और इसमें पीएम मोदी के भी आने की संभावना है।