बिहार पंचायत चुनाव: छठे चरण के लिए नामांकन शुरू, जानें कब होगी और वोटिंग कब तक वापस ले सकते हैं नॉमिनेशन

4 अक्टूबर को छठे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गयी। 5 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। आयोग के अनुसार 37 जिलों के 57 प्रखंडों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव होगा।

11 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे और 16 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 18 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। इस चरण के लिए मतदान तीन नवंबर को होगा और तीन व चार नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 8 अक्टूबर को मतदान

आयोग के अनुसार तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 8 अक्टूबर को मतदान होगा। आयोग के निर्देश पर सभी मतदानकर्मियों को दो दिन पूर्व ही मतदान केंद्रों तक मतदान सामग्री व ईवीएम एवं बॉक्स इत्यादि को पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। सभी निर्वाची पदाधिकारियों को आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के पालन करने को कहा गया है।