प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नियंत्रण रेखा पार पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत के बालाकोट में बने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले के बाद वह पाकिस्तान था जिसने चिल्लाना शुरू किया।
उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने उरी के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई की उम्मीद कर अपनी तैयारियां की थी, लेकिन “हम हवाई रास्ते से गए”।
पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “जब सर्जिकल स्ट्राइक होता है तो हम देश को इसके बारे में बताते हैं… पुलवामा के बाद, हमने वो किया जो हम करना चाहते थे लेकिन हम चुप रहे। वह पाकिस्तान था जिसने सुबह पांच बजे ट्वीटर पर चिल्लाना शुरू किया। पाकिस्तान ने यह चिल्लाना शुरू किया- ‘मोदी ने मारा, मोदी ने मारा’… लेकिन कुछ लोग, जो भारत का खाते हैं और बयान देकर पाकिस्तान की मदद करते हैं।”
प्रधानमंत्री ने कहा- पुलवामा हमले के बाद बहादुर जवानों ने वो किया जो उन्होंने दशकों में नहीं किया था। उन्होंने आतंकियों और उनके संरक्षक को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा- “पाकिस्तान ऐसा सोच रहा था कि मोदी एक और सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। उन्होंने जमीन पर काफी सुरक्षबलों की तैनाती की थी। लेकिन हम हवाई रास्ते से गए।”
इसके साथ, बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमले को लेकर सरकार से सफाई मांगने पर पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं पर निसाना साधा। जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली थी। इसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।