बाकी पार्टियों ने आपको उम्मीदवार दिया है लेकिन कॉंग्रेस ने आपकी आवाज़ को उम्मीदवार बना दिया है: हरेंद्र अग्रवाल

जैसे जैसे- चुनाव प्रचार का समय अपने अंतिम पड़ाव की तरफ पहुंच रहा है उसी तरह प्रत्याशियों ने भी पुरे जोश और ताकत के साथ अपने चुनाव प्रचार की गति को बढ़ा दिया है.
अपने चुनाव अभियान को गति देते हुए श्री अग्रवाल ने आज एक रोड शो किया, आज का हरेंद्र अग्रवाल जी का रोड शो मेरठ का इतिहास बदल सकता है, अभी तक का सबसे ज्यादा प्रभावशाली रोड शो रहा|
जो मेरठ कैंट से प्रारम्भ होकर , शहीद स्मारक होते हुए, सदर थाने के सामने से सर्राफा होते हुए, फव्वारा चौक की तरफ से आबूलेन, जीरो माइल से लालकुर्ती, बड़ा बाजार से घुमाते हुए, छोटा बाजार के अंदर से नैयर टेंट वाले रास्ते से, चर्च के सामने से रजबन होते हुए, कंकरखेड़ा शिवचौक पर समाप्त किया एवं लोगो से मिले अपार जनसमर्थन का धन्यवाद देकर मेरठ के विकास के लिए स्वयं को विजयी बनाने के लिए अपील की|

मेरठ के मोक्षपुरी गोलाबढ़ में श्री चमन सिंह जाटव जी की उपस्थिति में श्री अग्रवाल जी ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेता नहीं भाई बन कर आया हूँ, जुमले वाले दल हरेंद्र अग्रवाल से तो लड सकते हैं लोकिन इन माताओ और बहनो की दुआओं से कैसे लडेंगे, मुझे आप लोगो की दुआए और समर्थन चाहिए|

मेरठ के ज्ञानपुर में श्री मनोज चैहान (कुराली) एवं पचपेड़ा से श्री मनोज चैहान (कुराली) जी के साथ जनसंपर्क को गति देते हुए, श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार की नाकामियों को बताया और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए लोगो से कहते हुए स्वयं को विजयी बनाने की अपील की|

इसी क्रम में अपने जनसंपर्क को आगे बढ़ाते हुए श्री अग्रवाल ने मेवगढ़ी, मजीद नगर, 20 फूटा सन्तर, श्री नदीम मेवाती जी के साथ लोगो से मेरठ के विकास के लिए, बेरोजगारों के रोजगारो के लिए, किसानो के लिए एवं व्यापरियों के लिए एक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की हमारे मेरठ-हापुड़ के लोगो जो सुविधाएं मिलनी चाहिए उससे वो लोग अभी तक वंचित है, मुझे आप लोगो से समर्थन मिला तो मैं आप लोगो को वचन देता हु की मेरठ-हापुड़ के लिए और मेरठ के लोगो के लिए अवश्य ही हर संभव प्रयास करूँगा|

इसके बाद श्री अग्रवाल ने अपने आज के जनसंपर्क के अंतिम पड़ाव पर रहमतपुरा चैक, इस्लामाबाद, ताला फैक्ट्री के नीचे शाहिद अंसारी जी के साथ लोगो को सम्बोधित किया एवं स्वयं को विजयी बनाने के लिए वोट मांगे|