बदल गए उत्तराखंड के प्रसिद्ध स्थल, तस्वीरों में देखें सालों पहले कैसी दिखती थी आपकी पसंदीदा जगह

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर आज अमर उजाला देहरादून आपको पुरानी यादों में ले जा रहा है। अमर उजाला राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों की बेहद पुरानी तस्वीरें आपके लिए लेकर आया है। जिसमें आप देखेंगे कि सालों पहले आपकी पंसदीदा जगह कैसी दिखती थी। बता दें कि विश्व फोटोग्राफी दिवस उन लोगों को समर्पित होता है, जिन्होंने खास पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें यादगार बना दिया। इसलिए अमर उजाला ने पाठकों के लिए खूबसूरत पहली की है।हर साल 19 अगस्त को पूरी दुनिया में ‘वर्ल्ड फोटोग्राफी डे’ ‘विश्व फोटोग्राफी दिवस’ मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों को समर्पित होता है, जिन्होंने खास पलों को तस्वीरों में कैद कर उन्हें हमेशा के लिए यादगार बना दिया है। एक समय था जब लोगों के पास कैमरा तक नहीं होता था। खासकर ग्रामीण इलाकों में लोग फोटो खिंचाने के लिए कई किलोमीटर दूर फोटो स्टूडियो में जाते थे। लेकिन आज हर लगभग हर इंसान के पास या तो कैमरा है या कैमरे वाला मोबाइल है। जिससे लोग आराम से कहीं भी कभी भी तस्वीरें खींच सकते हैं और उन्हें सहेज कर रख सकते हैं।