प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आगरा पहुंचेंगे। यहां कोठी मीना बाजार मैदान में 5100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास अैर लोकार्पण करेंगे। साथ ही रैली को भी संबोधित कर ब्रज क्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगे। मंगलवार को आयोजन स्थल को एटीएस, एनएसजी और पीएमओ ने अपनी निगहबानी में ले लिया। दिनभर भाजपा के बड़े नेता, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इंतजामों का जायजा लेते रहे।
रैली बुधवार को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी अपराह्न 3:15 बजे खेरिया स्थित एयरफोर्स के तकनीकी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे। उसके बाद प्रधानमंत्री की फ्लीट टाटा गेट से रामनगर पुलिया होते हुए कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचेगी। यहां प्रधानमंत्री रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद यहां से शाम पांच बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। रैली के लिए प्रदेश अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता देर रात यहां पहुंच गए। प्रदेश के कई मंत्री भी रैली में मौजूद रहेंगे। साथ ही जापान के राजदूत भी रैली में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दोपहर 1.30 बजे बीदर एयरपोर्ट कर्नाटक से आगरा के लिए उड़ान भरेंगे
दोपहर 3.15 बजे खेरिया स्थित एयरफोर्स के तकनीकी एयरपोर्ट पर उतरेंगे
दोपहर 3.20 बजे एयरपोर्ट से फ्लीट रवाना होगी
दोपहर 3.35 बजे कोठी मीना बाजार मैदान पहुंचेंगे
दोपहर 3.35 से 4.35 बजे तक रैली को संबोधन
शाम 4.40 बजे शिलान्यास और लोकार्पण
शाम 4.55 बजे एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
शाम 5.10 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे