पेट्रोल भरवाने के बाद जब सेल्समैन ने मांगे पैसे, रिवॉल्वर लेकर सेल्समैन को दौड़ाया

गोरखपुर जिले के कैंट इलाके के मोहद्दीपुर पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद रुपये मांगने पर बुधवार रात एक दबंग ने सेल्समैन को रिवॉल्वर लेकर दौड़ा लिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद करने के बाद गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी सुशील मिश्रा, झंगहा इलाके के गहिरा गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ पंप मैनेजर विनोद राय ने तहरीर दी है। तहरीर के मुताबिक बुधवार रात करीब 12 बजे आरोपी, मोहद्दीपुर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल भरवाने पहुंचा था। 300 रुपये का पेट्रोल भराने के बाद वह जाने लगा।

सेल्समैन ने रुपये मांगे तो गाली देने लगा। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए रिवॉल्वर निकालकर कर्मचारी को दौड़ा लिया। कर्मचारियों ने केबिन में छिपकर जान बचाई तथा सूचना मोहद्दीपुर चौकी प्रभारी रविंद्र नाथ चौबे को दी।

इंस्पेक्टर कैंट सुधीर सिंह ने बताया कि आरोपी पर हत्या की कोशिश और धमकी देने का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

नेताओं के साथ घूमना है आरोपी का शौक

पेट्रोल पंप पर हंगामा करने के आरोप में पकड़ा गया सुशील मिश्रा नेताओं के साथ घूमने का शौक रखता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिले के शातिर बदमाश एसपी राय का सुशील साथी था। एसपी राय की अब मौत हो चुकी है। वह भी गहिरा गांव का रहने वाला था। एसपी राय की मौत के बाद सुशील क्षेत्रीय विधायक के साथ घूमने लगा था। विधायक की पैरवी पर ही उसे रिवाल्वर का लाइसेंस मिल गया था। अब उस विधायक के चुनाव हार जाने के बाद सुशील दूसरे नेताओं के साथ घूमने लगा है। इस समय यह ठेकेदारी भी करता है।