पंजाब मे निजी वाहनों पर हूटर लगाने से रोक :पंजाब सरकार ने आदेश जारी किये है की निजी वाहनों मे हूटर बजाए जाने पर होगी कार्यवाही

पंजाब सरकार ने अब लोगो को उनके निजी वाहनों पर हूटर लगाने से रोक लगा दी है. इस फैसले को सभी जिलों मे लागू किया गया है. फैसले को न मानने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और चालान काटा जायेगा। सर्कार की और से मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. जिसमे सुचना दी जा सकती है. शिकायत करने वाले की सुचना भी पुलिस गुप्त रखेगी। सर्कार ने यह फैसला इसलिए लिया है क्युकी पंजाब मे वी आई पी कल्चर आम बात है. लोग अपनी गाड़िओ मे हूटर लगा कर घूमते है. जिसकी शिकायते भी पुलिस के पास आती है. इसकिये सरकार ने हूटर को निजी वाहनों मे बंद करने का फैसला लिया। उसे सिर्फ सरकारी गाड़िओ मे ही उपयोग  किया जा सकता है.