एनएच-दो की शिवाला कॉलोनी, हरिजन बस्ती और नागा बाबा खोखा कॉलोनी में लोगों को नहीं उजड़ने देने के संकल्प के साथ लोगों ने विरोध व्यक्त किया। सोमवार को हुई महापंचायत में स्लम बस्तियों के लोगों ने एकता दिखाई और बड़ी तादाद में एकत्रित हुए और इन बस्तियों के लोगों को नहीं उजड़ने देने के प्रस्ताव को पारित किया। प्रस्ताव लेकर एक 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल कर्मचारी नेता नरेश शास्त्री के नेतृत्व में नगर निगम सदन की बैठक में पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने महापौर सुमनबाला और आयुक्त मोहम्मद शाइन को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में इन बस्तियों के लोगों को स्थाई तौर पर बसाने की गुहार लगाई। लोगों ने कहा कि इन स्लम बस्तियों में लोग बीते 40 साल से बसें हैं। नगर निगम चाहे तो लोगों से कुछ पैसे ले और लोगों को उसी स्थान पर बसने दें। सदन ने इन लोगों को आश्वस्त किया कि किसी को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। सरकार के पास ऐसा प्रस्ताव तैयार करके भेजा जाएगा। या फिर सरकार लोगों को उचित स्थान पर बसाएगी। पंचायत को पूर्व विधायक चंदर भाटिया, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ज्ञानचंद आहूजा, आम आदमी पार्टी के नेता धर्मवीर भड़ाना, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, बसपा नेता मनधीर सिंह मान, हरियाणा बाल्मीकि महासभा के अध्यक्ष लीलूराम भगवाना, दलीप चिण्डालिया, मुकेश बाल्मकि, सतपाल मेंढवाल, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा के मुख्य संगठनकर्ता वीरेन्द्र सिंह डंगवाल, सुदेश कुमार, सतेन्द्र, संजय आदि ने भी संबोधित किया।
