धर्म की ढाल के पीछे खड़े भाजपा के शीर्ष नेता : हरेंद्र अग्रवाल

मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल ने गुरुवार को अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत बहुत सी सभाओं को संबोधित कर चुनाव से जुड़ी गतिविधियों को अपने समर्थकों से साझा किया।

अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम में श्री सुरेन्द्र पंजाबी एवं श्री अनिल अरोड़ा जी के साथ विक्टोरिया पार्क / स्पोर्ट्स कॉलोनी में लोगो से कांग्रेस पार्टी के द्धारा जारी घोषणा पत्र में पेट्रोल – डीजल को जी.एस.टी. में लाएंगे और जी.एस.टी. को आसान करने की चर्चा करते हुए स्वयं के लिए समर्थन और सहयोग माँगा।

इसी के साथ श्री हरेंद्र जी ने श्री फुरकान अंसारी जी के साथ लोगो से जनसम्पर्क करते हुए कहा की भाजपा सदैव से लोगो को धर्म के नाम पर बाँटती रही है और मंडल और कमण्डल की राजनीति करती रही है, समाज को बाँटने से देश का विकास रुकता है, मै आपको पूरे विश्वास के साथ यकीन दिलाता हूँ, कांग्रेस पार्टी की सरकार एक धर्मनिरपेक्ष सरकार है, कृपया अपना समर्थन और सहयोग मुझे देकर कांग्रेस को मजबूत करे|

इसी क्रम में अपने चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान को गति प्रदान करते हुए, एक रोड शो किया जिसका शुभारम्भ मेरठ मेडिकल कॉलेज से किया, उसके तदोपरांत मेरठ में स्थित जगत तारिणी माँ मनसा देवी के मंदिर में माँ के चरणों में अपना शीश झुका कर विजयी होने का आशीर्वाद लेकर अपने रोड शो को गति देते हुए
कालिया गढ़ी पंजाब नेशनल वाली सड़क होते हुए, सेक्टर- 6-7 से होकर सेक्टर -3 /4 तिराहा, जागृति विहार, सेक्टर 2 से डी ब्लॉक होते हुए सेन्ट्रल मार्किट, गोल मंदिर, जैदी फार्म बाहर हापुड़ रोड से निकल कर जाकिर कॉलोनी-L ब्लॉक काजीपुर-जाहिदपुर तक लोगो से अपने शो में लोगो से मिले अपार जनसमर्थन का धन्यवाद भी किया|

इसी क्रम में अपने चुनावी जनसंपर्क को आगे बढ़ाते हुए इंचौली, श्री मतीन रजा जी के साथ लोगो से मिलकर मेरठ के वर्तमान स्थिति के बारे में अवगत कराया और कहा मेरठ में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है क्या हमारे वर्तमान सांसद महोदय ने कभी इस विषय में संज्ञान लिया, अगर उन्होंने संज्ञान लिया होता तो मेरठ स्वच्छ भारत अभियान में सबसे आगे होता, मेरा आप लोगो से निवेदन है कि इस बार आप लोग अपने मेरठ की स्वच्छता पर ध्यान देते हुए मुझे अपना समर्थन करे और मुझे विजयी बनाये।

इसी क्रम में मेरठ के ग्राम सैनी में श्री योगी जाटव जी के साथ जनसभा को सम्बोधित किया एवं भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सदैव दूसरे के खेत को भी अपना खेत कहती है, पिछले 5 सालो में सिर्फ योजनाए बनी है काम एक भी नहीं हुआ है|

मेरठ के मिनाक्षीपुरम, अम्हेड़ा रोड स्थित सैनी फार्म हाउस में सुशीला सैनी जी (पूर्व पार्षद) के द्धारा आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने कहा कि मेरठ में पिछले 5 सालो में जितना सुरक्षा का अभाव रहा है, उतना कभी नहीं रहा है, मेरठ की बेटिया भूली नहीं है उन जमानतदारों को जिन्होंने उस वाल्मीकि बेटी के साथ दुराचार करने वालो को रिहा कराया था, इसलिए मेरठ को अपराध मुक्त बनाने के लिए एक बार मुझे मौका दे, मै मेरठ को अपराध मुक्त बनाने का वचन देता हूँ.

इसी के साथ श्री हरेंद्र अग्रवाल जी ने काशीराम कॉलोनी के सामने पार्क में श्री हरीश वशिष्ठ जी द्धारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की मेरी दिल की इच्छा है की मेरठ को लोग स्मार्ट सिटी के रूप में जाने और इसका विकास नॉएडा की तरह हो, लोगो को रोजगार के लिए प्रतिदिन 2 – 3 घंटे की यात्रा न करनी पड़े, आप लोग मुझे एक मौका दे, मै आप लोगो के लिए…