चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा में शिरोमणि अकाली दल (बादल) के एकमात्र विधायक बलकौर सिंह को पार्टी हाईकमान ने चंडीगढ़ में तलब कर लिया। दो दिन पहले जेजेपी में शामिल हुए कालांवाली से विधायक बलकौर सिंह ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मुलाकात कर सफाई दी कि उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ी है।
बलकौर सिंह अब अगले एक-दो दिन में अकाली दल अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल से भी मुलाकात कर सफाई देंगे। जेजेपी नेता अजय सिंह चौटाला ने दो दिन पहले बलकौर सिंह को अपनी पार्टी में शामिल कराया था और उन्हें पार्टी का झंडा सौंपा था। बलकौर सिंह ने जेजेपी का झंडा भी अपने घर पर लगा लिया था।
हरियाणा विधानसभा में बलकौर सिंह अभी तक इनेलो को समर्थन देते आए हैैं। एसवाइएल नहर निर्माण के मुद्दे पर जब इनेलो व अकाली दल की राजनीतिक राहें जुदा हो गई थीं, तब भी बलकौर सिंह हालांकि आंदोलन में शामिल नहीं हुए, मगर सैद्धांतिक तौर पर इनेलो के साथ थे और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिए जाने की वकालत करते दिखाई पड़े थे।
इनेलो के दोफाड़ होने के बाद बलकौर सिंह की आस्था जेजेपी में नजर आने लगी। प्रकाश सिंह बादल मिलने के बाद बलकौर सिंह ने चंडीगढ़ में कहा कि उन्होंने अकाली दल नहीं छोड़ा है। वे इसी के विधायक हैैं। जिस तरह से पहले इनेलो को अपना समर्थन देते थे, उसी तरह जेजेपी को समर्थन दिया है।