दिल्ली में स्वाइन फ्लू मरीजों की संख्या पहुंची 126, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट

दिल्ली में जहां सर्दी की दस्तक के बाद बीमारियों का सिलसिला भी जोर पकड़ चुका है। वहीं, स्वाइन फ्लू वायरस का आतंक भी कम नहीं हो रहा। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सामने आई रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में एच1एन1 वायरस से ग्रस्त मरीजों की संख्या 126 पहुंच चुकी है, जबकि इसके कारण तीन मरीजों की मौत भी हुई है।

वर्ष 2011 से अब तक की बात करें तो रिपोर्ट में दावा किया है कि स्वाइन फ्लू दिल्ली में काफी नियंत्रित दिखाई दे रहा है। वर्ष 2014 में दिल्ली में 38 रोगी मिले थे, जिनमें से एक की मौत हुई थी। इसके बाद से वर्ष 2015 में 12, 2016 में 07 और 2017 में 16 मरीजों की जान जा चुकी है। साल 2015 में 4307, 2016 में 193 और 2017 में 2835 मरीज स्वाइन फ्लू पीड़ित मिले थे।  रिपोर्ट के अनुसार 11 नवंबर तक देश में 817 मरीजों ने इस बीमारी के कारण दम तोड़ा है। जबकि इसके कारण 10853 मरीज बीमार पड़ चुके हैं।

दिल्ली के विशेषज्ञों की मानें तो अगर सर्दी, खांसी और बुखार के अलावा डायरिया हो जाए तो स्वाइन फ्लू का पता लगाने के लिए तुरंत एच1एन1 की जांच करानी चाहिए। बुखार के साथ सर्दी जुकाम की समस्या हो सकती है। इसके मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है। गले में दर्द भी हो सकता है। साथ ही अगर किसी मरीज को मांसपेशियों में दर्द की शिकायत है तो उसे तत्काल डॉक्टरों से परामर्श करना चाहिए।