दशकों पुराने सपनों को पूरा कर रही डबल इंजन सरकार, अब खेलेगा यूपी, जीतेगा यूपी

30 दिसंबर, लखनऊ।

मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और चमकेंगी प्रतिभाएं

डबल इंजन की सरकार युवाओं के दशकों पुराने सपनों में रंग भर रही है। युवाओं को खेलों में अंतरराष्ट्रीय और
राष्ट्रीय स्तर पर अपना जौहर दिखाने के लिए मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय मील का पत्थर साबित होने
वाला है। इससे युवाओं को खेलों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने का मौका मिलेगा और
खेलेगा यूपी, जीतेगा यूपी।

युवाओं को सभी प्रकार के खेलों का दिया जाएगा शिक्षण-प्रशिक्षण, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आधार पर दी जाएगी डिग्री

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सात सौ करोड़ की लागत से मेरठ के सरधना तहसील के सलावा में प्रदेश के पहले
मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की घोषणा की है और दो जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका
शिलान्यास करने जा रहे हैं। विश्वविद्यालय में युवाओं को सभी प्रकार के खेलों का शिक्षण-प्रशिक्षण दिया जाएगा
और राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के आधार पर स्नातक की डिग्री दी जाएगी। विश्वविद्यालय से बैचलर
डिग्री इन स्पोर्ट्स, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, परानास्तक, एमफिल और पीएचडी आदि कोर्स होंगे। विश्वविद्यालय में
540 पुरुष और 540 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था होगी।

खेल विश्वविद्यालय में ओलंपिक स्तरीय स्वीमिग पूल से लेकर अत्याधुनिक टर्फ मैदान, एथलेटिक्स और आउटडोर गेम्स सहित दर्जनों खेलों में मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं

गंगनहर में रोविग और राफ्टिग जैसे वाटर स्पोर्ट्स का भी होगा प्रशिक्षण
करीब 91 एकड़ मेंबनने वाले इस विश्वविद्यालय में इंडोर स्टेडियम, सिथेटिक रनिग स्टेडियम, सिथेटिक हॉकी
मैदान, ओलंपिक स्तरीय स्वीमिग पूल, फुटबाल मैदान, वालीबॉल कोर्ट, बास्केटबाल कोर्ट, हैंडबाल, कबड्डी मैदान,
लॉन टेनिस कोर्ट, जिम्नेजियम हॉल, मल्टीपरपज हॉल, शूटिग रेंज, स्क्वैश जिम्नास्टि कवेट लिफ्टिग, तीरंदाजी,
क्याकिग एंड कैनोइंग, अत्याधुनिक टर्फ मैदान, साइकिलिग ट्रैक और योगा हॉल आदि होंगे। इसके अलावा
एथलेटिक्स, आउटडोर गेम्स, ट्रैक एंड फील्ड, जैवलिन थ्रो, भारोत्तोलन, कुश्ती, बाक्सिग सहित पारंपरिक खेल
मलखम्ब और खोखो का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। गंगनहर मेंरोविग और राफ्टिग जैसे जलीय खेलों का
प्रशिक्षण भी होगा।
खिलाड़ियों को दी जा रही सरकारी नौकरी
सीएम के निर्देश पर पुलिस में खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए गृह विभाग की ओर से नीति बनाई जा रही है और
जल्द जारी होने की उम्मीद है। हाल ही में नया पद सृजित कर प्रदेश में पहली बार भारतीय पुरुष हाकी टीम के
सदस्य ललित कुमार उपाध्याय को पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष विशेष कार्याधिकारी के पद पर
नि युक्त कि या गया है। सीएम योगी नेकुश्ती और एक अन्य खेल को भी गोद लि या है।
खिलाड़ियों की डाइट मनी और पदक जीतने पर राशि भी बढ़ाई
सीएम योगी प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हाल ही में खिलाड़ियों की डाइट मनी ढाई
सौ रुपए से375 रुपए बढाया है। पहले राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने पर 50 हजार रुपए दिए जाते थे, जिसे सीएम
योगी ने बढ़ाकर 10 लाख रुपए किया है। इसके अलावा उन्होंने 50 अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच रखने के निर्देश दिए
हैं। साथ ही खेल विभाग में 266 पदों पर नियुक्ति के आदेश दिए हैं। इसमें 16 क्रीडा अधिकारी, 100 उपक्रीडा
अधिकारी, डेढ़ सहायक प्रशि क्षक शामिल ग्रामीण स्टेडियमों का निर्माण और ओपेन जिम की कराई जा रही स्थापना
डबल इंजन की सरकार युवाओं और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर कई योजनाएं
चला रही है। सरकार ग्रामीण स्टेडियमों का निर्माण और ओपेन जिम की स्थापना करा रही है। खेलों के विकास और
उदीयमान खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण के लिए निजी सहभागिता से खेल अकादमियों को विकसित किए जाने
की नीति प्रख्यापित की गई है।