भाजपा प्रदेश अध्यक्ष- डा महेन्द्र नाथ पांडेय ने कहा कि भाजपा एक बार फिर से प्रदेश में नया इतिहास रचने जा रही है। तीन से चार दिन में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी हो जाएगी। लेकिन वर्तमान समय के सबसे बड़े सवाल कि कितने सांसदों का टिकट कट रहा है और किनको दोबारा चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा पर अभी प्रदेश अध्यक्ष अपने पत्ते खोलने के लिए तैयार नहीं हैं और उनका कहना है कि इसमें मेरी कोई टिप्पणी नहीं है, टिकट का निर्णय संसदीय बोर्ड करेगा ।
लोकसभा चुनाव को लेकर इन दिनों पार्टी के वरिष्ठ नेता लोकसभा सीटों के दौरे पर हैं, गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा महेन्द्रनाथ पांडेय ने पहले शामली में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उसके बाद वह देर रात में मेरठ में बैठक लेने के लिए पहुंचे। यहां पर हिन्दुस्तान से हुई वार्ता में उन्होंने कहा पार्टी के इन दिनों यह दौरे चुनाव प्रबंधन के लिए किए जा रहे हैं। इन दौरं में टिकट के दावेदारों के संबंध में जानकारी लेने, संवाद स्थापित करने और चुनावी तैयारियों को परखने के लिए हो रहे हैं। पार्टी के पदाधिकारियों को चुनावी तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जा रहे हैं। तय हुआ है कि मार्च माह में सभी विधानसभा क्षेत्रों में मोर्चों के सम्मेलनोंका आयोजन होगा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में पूरे जिले के लोग इन सम्मेलनों में जुटेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने दावा करते हुए कहा कि पश्चिम ही नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा गठबंधन को भारी अंतर से हरायेगी और 74 से अधिक सीटों पर कमल खिलेगा। पहले सपा और बसपा ने अलग-अलग प्रदेश को लूटा था और अब यह लुटेरे एक हो गये हैं और एक साथ मिलकर लूटने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन जनता उनके इस मंसूबे को कामयाब नहीं होने देगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार से पहले एक खास वर्ग के लोगों का उन्माद था, लेकिन वह अब नहीं है, ना यहां पर पलायन हो रहा है और ना ही अपराधी सिर उठा पा रहे हैं, यहां पर सुखद परिस्थितियां हैं, विकास तेज हुआ है। कानून का राज कायम है। 2014 में जो लोग भाजपा केसाथ नहीं थे, वह भी अब भाजपा के साथ आ चुके हैं, जिनके लिए भाजपा सरकार ने काम किया है और विभिन्न योजनाओं का लाभ उन्हें दिया गया है और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम किया गया है। भीम आर्मी के संबंध में उन्होंने कहा कि इस से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, उसका दायरा सीमित है।