जानिए वजह,क्यो बिहार के इस विधायक को सोशल मीडिया पर आकर कहना पड़ा, मैं जिन्दा हूं









रविवार को  एनडीए के एक विधायक के मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर इस कदर वायरल हुई कि राजनैतिक गलियारे में खलबली मच गई। हालात को संभालने के लिए खुद विधायक को सामने आकर कहना पड़ा- “मैं जिंदा हूं”। ये विधायक हैं मुजफ्फरपुर के सुरक्षित सीट बोचहां के एमएलए मुसाफिर पासवान।

विधायक मुसाफिर पासवान के निधन की भ्रामक खबर से काफी देर तक उहापोह मचा रहा। रविवार रात में विधायक मुसाफिर पासवान स्वयं सामने आए और सोशल मीडिया पर उन्होंने अपनी सलामती की जानकारी लोगों को दी। तब जाकर मामला शांत हुआ।

मुसाफिर पासवान उम्र दराज नेता हैं। बोचहां सीट पर उन्होंने दिग्गज रमई राम को एक बार हराया था और राजद के टिकट पर विधायक बने थे। विधानसभा चुनाव 2020 में राजद छोड़कर वे एनडीए के वीआईपी में शामिल हो गए। उस समय भी मुसाफिर पासवान बीमार चल रहे थे और बीमार रहते हुए चुनाव प्रचार भी किया था। पिछले दिनों उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और उन्हें पटना के एक बड़े हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था।