जवाब ने जीता ट्रोलिंग करने वाले का भी दिल, तारक मेहता के भिड़े को मंत्र पढ़ने पर किया ट्रोल!

महाशिवरात्रि पर मंदर चंदावरकर यानी आत्माराम भिड़े ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह मंत्र पढ़ते नजर आ रहे हैं। साथ ही लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं। वहीं एक फॉलोअर ने मंदर को ट्रोल करने की कोशिश भी की है। इस पर मंदर ने ऐसा जवाब दिया है कि कमेंट करने वाले को भी लिखना पड़ा कि दिल जीत लिया।

 इस वीडियो पर उनको कई कमेंट्स मिले हैं। एक यूजर ने लिखा है, भिड़े भाई भगवान के सामने बोलिए… कैमरा के सामने नहीं। इस पर मंदर ने जवाब दिया है, आप सही कह रहे हैं, भगवान के सामने भी बोला मैंने… वैसे हम कलाकारों के लिए दर्शक भगवान से कम नहीं होते, भूल चूक माफ। मंदर के जवाब से ऐसा कमेंट लिखने वाला शख्स भी इम्प्रेस हो गया। उसने जवाब दिया है, अरे सर आपने दिल जीत लिया… मैं टीवी पर तारक मेहता देख रहा था और इंस्टा भी चेक कर रहा था तभी आपका पोस्ट दिखा, मजाक के मूड में कमेंट कर दिया। आपके जवाब ने मेरा दिन बना दिया।