
गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के फत्तेहउल्लाहपुर स्थित ताल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में सोमवार की देर शाम पुलिस ने लेखपाल की तहरीर पर मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं सालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तीन दिन पूर्व अवैध रूप से बनी इस सड़क को खोदकर ताल में मिला लिया था। इस कार्रवाई से भू-माफियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
बीते 27 अगस्त को प्रशासन ने फत्तेहउल्लाहपुर स्थित गोदाम तक जाने के लिए ताल की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाई गई सड़क को जेसीबी से खुदवा उस जमीन को ताल में मिला दिया था। प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल चंद्रशेखर राय ने विकास कंस्ट्रक्शन के साझीदारों मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्शां अंसारी, दोनों साले अनवर शहजाद और सरजील रजा के खिलाफ नंदगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्येंद्र राय ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल की तहरीर पर मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं दोनों सालों के खिलाफ अवैध रूप से ताल की जमीन पर कब्जा कर सड़क निर्माण कराने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमा दर्जकर पुलिस टीम द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।