
गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके में सोमवार की सुबह कोचिंग से लौट रही छात्रा को रास्ते में रोककर पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी जबरन बात करने का दबाव बना रहा था। इनकार करने पर पिटाई की है। घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी घर छोड़कर फरार है। छात्रा के घरवालों ने भटहट चौकी में तहरीर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पिपराइच थाना क्षेत्र का रहने वाला आरोपी गुलरिहा क्षेत्र में अपने मामा के घर रहता है। छात्रा ने तहरीर में लिखा है कि आरोपी काफी दिनों से उसका पीछा करने के साथ ही बातचीत करने का दबाव बना रहा था। मना करने पर जान से मारने की धमकी देता था।
सोमवार की सुबह सात बजे कोचिंग से वह घर लौट रही थी। पीछा कर रहे आरोपी ने गांव के बाहर बगीचे के पास रोक लिया। विरोध करने पर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्रा के चेहरे व सिर में चोट लगी है। चौकी प्रभारी भटहट वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामला मारपीट का है। तहरीर मिली है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी।