राजधानी सहित एनसीआर में सर्द हवाओं से न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है। राजधानी में पिछले 12 वर्ष रविवार को दिसंबर का सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह तापमान दिसंबर के दौरान होने वाली सर्दी के औसत से करीब चार डिग्री सेल्सियस कम है। उधर, एनसीआर में फरीदाबाद सबसे ठंडा रहा, यहां सबसे कम 3 और गुरुग्राम में 3.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
दिल्ली में इससे पहले 29 दिसंबर, 2007 को न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस किया गाय था। सुबह से ही दिल्ली धुंध की चादर से लिपटी रही। इस वजह से दृश्यता भी सामान्य की तुलना में कम हो गई। तापमान में आई गिरावट से लोग घरों से देरी से निकले। मौसम विभाग का कहना है कि पिछले दो-तीन दिन से चल रही सर्द हवा की वजह से तापमान में गिरावट आ रही है।
धुंध के कारण घटी दृश्यता
धुंध की वजह से दृश्यता भी रविवार को पिछले दिनों की अपेक्षा कम रही। पालम में दृश्यता घटकर 300 मीटर जबकि सफदरजंग में 400 मीटर रही।
दिन में मिली कुछ राहत
दिन में धूप निकलने से कुछ राहत मिली, लेकिन सर्द हवा की चुभन भी महसूस होती रही। दिल्ली में सुबह 8.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 99 फीसदी रही। मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली का तापमान इससे पहले 26 दिसंबर, 1945 को 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो राजधानी में अब तक का न्यूनतम है।