गोरखपुर में बारिश से हुए परेशान लोग, सड़के बनी नदी

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पांच दिन से लगातार हो रही बारिश शहर के लोगों के लिए आफत बन गई है। इसके चलते मुख्य सड़कों से लेकर गलियां लबालब हो गईं हैं और घरों तक में पानी भर गया है। 150 से अधिक घरों में बारिश का पानी भरने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गई हैं। वहीं शहर के ज्यादातर इलाकों में सड़क पर घुटने भर पानी लगने से लोगों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जलभराव होने के कारण सड़क टूट कर गड्ढे में तब्दील हो गई है। जिससे कई राहगीर गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। लगातार हो रही बारिश की वजह से शहर के रायगंज, महुई सुघरपुर, हट्ठी माई का स्थान, जिला अस्पताल, रुस्तमपुर, साहबगंज, रेती रोड, गीताप्रेस रोड आदि इलाकों की विभिन्न कॉलोनियों में पानी भर गया है। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।