गाजियाबाद: एलिवेटेड रोड से नीचे गिरकर बाइक सवार युवक-युवती की मौत

गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर वसुंधरा लूप से राजनगर एक्सटेंशन की ओर जा रही बाइक का संतुलन बिगड़ने से युवक और युवती नीचे गिर गए। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। दोनों दिल्ली के रहने वाले थे और मोहन नगर की एक कंपनी में इंटरव्यू देने आए थे। वापस लौटते समय हादसा हुआ।

दिल्ली के सुंदरनगरी निवासी शाहिद खान का बेटा आदिल (27) गुरुवार को मोहन नगर के पास एक कंपनी में इंटरव्यू देने आया था। आदिल के साथ उसकी दोस्त जाफराबाद निवासी निशा खान (22) भी इंटरव्यू देने आई थी।

एलिवेटेड रोड की मुख्य लेन पर पहुंचने से पहले ही कट पर बाइक अनियंत्रित होकर एलिवेटेड रोड की रेलिंग से टकरा गई। इससे निशा और आदिल उछलकर एलिवेटेड रोड से नीचे जा गिरे।

आदिल का सिर और कंधा नीचे डिवाइडर के बीचों बीच लगे शिलापट की दीवार से टकरा गया, जबकि निशा भी जमीन पर जा गिरी। बाइक ऊपर ही एलिवेटेड रोड पर रह गई। जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस एंबुलेंस की मदद से दोनों को अटलांटा अस्पताल लेकर गई, जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवती की शाम में इलाज के दौरान मौत हो गई।

लूप पर जाल लगने से रुक सकते हैं हादसे

वसुंधरा में बुद्ध चौक से एलिवेटेड रोड के लूप में मोड़ भी है। यहां से चढ़कर वाहन चालक सिर्फ राजनगर एक्सटेंशन की ओर जा सकते हैं। यहां वाहनों की रफ्तार तेज होनी शुरू होती है। यदि एलिवेटेड रोड की रेलिंग के ऊपर दस फुट की जाली लगा दी जाए तो भविष्य में इस प्रकार के हादसे को रोका जा सकता है।

गिरते समय हेलमेट निकल गया

हादसे में मारे गए युवक-युवती ने हेलमेट पहने हुआ था। रेलिंग से टकराने के बाद जब दोनों एलिवेटेड रोड से नीचे गिरे तो उनका हेलमेट उनके सिर से निकल गया। अगर हेलमेट नहीं निकलता तो सिर में ज्यादा चोट नहीं लगती और हो सकता था कि दोनों की जान बच सकती थी।

परिजनों को हादसे की सूचना मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि निशा खान पढ़ने में काफी तेज थी। वर्तमान में वह निजी कंपनी में नौकरी कर रही थी। गुरुवार को निशा ने छुट्टी ली थी। उसका और उसके दोस्त आदिल का इंटरव्यू एक ही कंपनी में था।