खुशखबरः तेल कंपनियों ने दी बड़ी राहत, 133 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर

सरकारी तेल कंपनियों ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की है। देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर को 133 रुपये सस्ता कर दिया है। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 6.52 रुपये की कटौती की गई है। नया रेट 30 नवंबर-1 दिसंबर की मध्य रात्रि से पूरे देश में लागू होगा।

अब देनी होगी यह कीमत

दिल्ली के ग्राहकों को 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के लिए अब 809.50 रुपये चुकाने होंगे। पहले इसकी कीमत 942.50 रुपये थी। सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत पहले 507.42 रुपये थी, जो अब 500.90 रुपये का मिलेगा।

मई के बाद पहली बार घटे दाम

तेल कंपनियां मई से लगातार रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर रही थीं। इस बीच कंपनियों ने 7 बार कीमतों में वृद्धि की थी। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से कंपनियों ने यह फैसला लिया है।