
गोरखपुर जिले की नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण 125 गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। जलभराव की समस्या से जूझ रहे इन गांवों में बचाव और राहत कार्य के लिए आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने 150 नावें उतारी हैं। बाढ़ से गंभीर रूप से जूझ रहे गांवों में लोगों के लिए खाद्य सामग्री, पेयजल आदि रोजमर्रा की जरूरतें मुहैया कराई जा रही हैं।
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के प्रभारी अधिकारी के अनुसार मंगलवार को गोला में सर्वाधिक 51 गांव बाढ़ग्रस्त हो चुके थे। सदर तहसील क्षेत्र के 30 गांव, सहजनवां तहसील में 16, खजनी में 17, बांसगांव में सात, चौरीचौरा में तीन और कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र में एक गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका था। तहसील सदर क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों मे 86 नावें लगाई गई हैं। मंगलवार तक 151 मेडिकल टीमें गठित की जा चुकी हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 5616 लोगों को उपचार दिया गया। 13314 ओआरएस पैकेट और 62681 क्लोरीन की गोलियां भी बांटी गईं। चार तहसीलों में दो हजार राहत पैकेट बांटे गए। बाढ़ग्रस्त इलाकों में पशुचारा भी बांटा गया और पशुओं का टीकाकरण भी हुआ।