कोरोना से मिली लोगो को राहत, नहीं मिला कोई केस

करनाल। जिले में वीरवार को कोरोना को एक भी नया केस सामने नहीं आया हे। फिलहाल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज किया जा रहा है। अभी तक 552 लोगों की जान जा चुकी है। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1315 सैंपल लिए गए। इससे अलग अभी तक 495083 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 453684 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इससे अलग 40024 पॉजिटिव केस सामने आए थे इनमें से 39461 मरीज ठीक होकर घर चले गए।

49 जगहों पर 7036 लोगों ने लगवाया टीका

कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 49 केंद्र बनाए गए थे। इन सभी केंद्रों पर 7036 लोगों ने टीका लगवाया।

सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। महामारी का वायरस अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है। इसलिए लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आवश्यक सावधानियों को अपनाकर खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श का भी पालन करना होगा।