कोचिंग संस्थानों ने एक अनूठी पहल, फीस में मिलेगी 50 फीसदी छूट

सरकारी नौकरी की तैयारी वाले सैकड़ों निम्न वर्ग के छात्र-छात्राओं को शहर के कुछ कोचिंग संस्थानों की फीस में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

इस समय उत्तराखंड में बंपर भर्तियां निकली हुई है। यही कारण है कि युवा तैयारियों में जुट गए हैं, लेकिन युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या कोचिंग संस्थाओं की महंगी फीस की आ रही है। कई होनहार युवा धन की कमी के कारण तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। इसी समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विजय पंवार ने अनोखी पहल शुरू की है।

युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या कोचिंग संस्थाओं की महंगी फीस की आ रही है। कई होनहार युवा धन की कमी के कारण तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। इसी समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विजय पंवार ने अनोखी पहल शुरू की है।

विजय पंवार ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई लोगों की वित्तीय समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। बच्चों को पढ़ाई करने में कोई दिक्कत न हो यही सोच कर उन्होंने यह निर्णय लिया है।