कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी सिद्धू की पत्नी की जगह बनी, जाट महासभा की महिला अध्यक्ष!

पंजाब की राजनीति में अमरिंदर सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू एक दूसरे के विरोधी माने जाते है। लेकिन अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर की जगह जाट महासभा की महिला विंग की अध्यक्ष बनीं। पिछले साल ये पद सिद्धू की पत्नी डॉ नवजोत कौर को मिला था। नवजोत कौर को यह जिम्मेदारी तब मिली थी,जब कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ सिद्धू ने अभियान छेड़ दिया था। इस संगठन की ओर से हर साल एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाता है। जिसमें देश भर से जाट नेताओं को आमंत्रित किया जाता है। इस संगठन में पदाधिकारी होने के मायने यह हैं कि उस नेता की समाज पर अच्छी पकड़ मानी जाती है।इस बार कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी ही नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के बैनर तले चुनाव में उतरे थे। इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव में उतरे थे। कहा जा रहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अपनी सीट पर भी फंसे हुए हैं।सभी एग्जिट पोल्स में पंजाब में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने या फिर उसके सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने की बात कही गई है। वहीं 10 मार्च गुरुवार को  चुनाव के नतीजे आने वाले हैं।