किशोरी ने दिया बेटी को जन्म, निर्दयी बाप ने दोनों को मौत के घाट उतारा

बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा गामडी में सोमवार की शाम को एक लोमहर्षक वारदात में एक निर्दयी पिता ने अपनी किशोरी बेटी और उसकी नवजात पुत्री को मौत के घाट उतार दिया। इस विभत्स घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
नहर के किनारे कर दिया अंतिम संस्कार
एक 16 वर्षीय किशोरी का प्रसव होने पर सोमवार की शाम एक निर्दयी पिता ने अपनी पुत्री को मौत के घाट उतार दिया। इससे पूर्व किशोरी के पिता ने नवजात शिशु का गला रेत कर उसका शव कपड़े के थेले मे भर लिया और रात के समय गांव के पास नहर के किनारे दोनों का अंतिम संस्कार भी कर दिया। इस घटना से ग्रामीण सन रह गए। पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने गांव में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस आरोपित राजपाल उर्फ पलवा की दो अन्‍य पुत्रियों को पूछताछ के लिये थाने ले गई है। घटना के बाद से आरोपित पलवा और उसकी पत्नी अपने घर से फरार है। थानाध्यक्ष उदय प्रताप का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोनों के शवों की राख को जांच के लिए ले लिया गया है।