कांग्रेस से इस्तीफा देकर राणा राहुल ने थामा सपा का हाथ

गोरखपुर। शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके राणा राहुल सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। राणा राहुल ने प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाए और कहा कि जमीन नेता, कार्यकर्ताओं की कोई सुनने वाला नहीं है। संघर्ष करने वाले नेताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है। यह ठीक नहीं है। चर्चा है कि राणा राहुल सपा का दामन थाम सकते हैं।

कांग्रेस नेता ने 2017 के चुनाव में कांग्रेस व सपा के समर्थन से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। शहर विधानसभा क्षेत्र से 60 हजार मत भी प्राप्त किया था। राणा कांग्रेस के उन गिने-चुने नेताओं में शामिल थे, जो अलग-अलग मुद्दों को लेकर आंदोलन करते थे। मंगलवार को राणा ने अचानक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम पत्र लिखा और इस्तीफा देने का एलान कर दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में राणा राहुल ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं पर तीखा हमला बोला है। राणा राहुल का कहना है कि कांग्रेस नेता जमीनी स्तर पर काम नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस के पुराने व भरोसेमंद कार्यकर्ता, नेताओं की उपेक्षा की जा रही है। कांग्रेस नेता के तौर पर जनता के तमाम मुद्दों पर संघर्ष किया है। इस कारण कई मुकदमे भी दर्ज हैं। अब स्वार्थ की राजनीति हो रही है। सब जगह चाटुकार बैठे हैं। ऐसी स्थिति में काम कर पाना संभव नहीं है। भारी मन से कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया है। दूसरी तरफ राणा राहुल के सपा में जाने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि उनकी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात भी हो चुकी है।